₹6,000 of 180000.00 raised
Notice: Test mode is enabled. While in test mode no live donations are processed.
बस्ती में भोजन वितरण अभियान
इस तस्वीर में समाजसेवी युवाओं की टीम एक झुग्गी बस्ती में बच्चों को ताजा बना हुआ पैक्ड खाना वितरित करते हुए नज़र आ रही है। बच्चे उत्साहित होकर खाने के पैकेट ले रहे हैं। बैकग्राउंड में प्लास्टिक शीट से बनीं झुग्गियां साफ दिखती हैं, जो यहाँ रहने वाले परिवारों की कठिन जीवन स्थितियों को बयां करती हैं। यह दृश्य बताता है कि NGO टीम खुद मैदान में उतरकर, सबसे ज़रूरतमंद बच्चों तक खाना पहुँचा रही है—सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि असली भूख के समाधान की पूरी कोशिश।